उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

UP एजूकेशन लीडरशिप एवार्ड में एसएमएस लखनऊ का दबदबा

लखनऊ : होटल ताज में वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश लीडरशिप पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस, लखनऊ ने विभिन्न श्रेणियों में अधिकतम पुरस्कार प्राप्त कर अपना दबदबा बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मयंकेश्वर शरण सिंह, राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार थे। प्रो. (डॉ.) बी.आर. सिंह, महानिदेशक, एसएमएस लखनऊ को रिसर्च एवं इन्‍नोवेशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया।

एकेडमिक श्रेणी में एसएमएस, लखनऊ के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. धर्मेंद्र सिंह को पुरस्कार मिला तथा एसएमएस लखनऊ के अन्य सदस्यों डॉ.वी.बी. सिंह, डॉ. महेंद्र श्रीवास्तव, असद करीम उस्मानी और सुरेंद्र श्रीवास्तव को भी क्रमशः ब्रांडिंग, ग्लोबल प्रोजेक्ट्स कंसल्टेंसी, क्‍वालिटी एशोरेन्‍स एवं इंडस्‍ट्री – एकेडमिक इंनीशियेटिवच की श्रेणी में पुरस्कार मिला। इस अवसर पर एसएमएस लखनऊ के सचिव एवं सीईओ श्री शरद सिंह को उत्तर प्रदेश एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। श्री सिंह ने इस सफलता के लिए पूरी टीम तथा एसएमएस परिवार को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button