उत्तर प्रदेशलखनऊ

SMS लखनऊ ने स्थापित किया अल्ट्रा मॉडर्न परीक्षा केंद्र

लखनऊ : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ ने एक अल्ट्रा मॉडर्न परीक्षा केंद्र की स्थापना की है जिसका उद्घाटन सोमवार को सचिव और सीईओ शरद सिंह ने निदेशक डॉ मनोज कुमार मेहरोत्रा, महानिदेशक (तकनीकी), प्रो. भारत राज सिंह डीन (अकादमिक), डॉ. धर्मेंद्र सिंह और परीक्षा नियंत्रक, डॉ. पीके सिंह की उपस्थिति में किया । सचिव और सीईओ, एसएमएस, लखनऊ ने परीक्षा नियंत्रक को इसके सफल संचालन के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया है कि एसएमएस 2008 से बिना किसी शिकायत के विश्वविद्यालय से आसानी से परीक्षा आयोजित कर रहा है और इस केंद्र के स्थापना के उपरान्त और अधिक प्रभावी रूप से कार्य करेगा।

अल्ट्रा मॉडर्न परीक्षा केंद्र के पास सीसी-कैमरा के माध्यम से सभी परीक्षा कक्षों तक पहुंच है और इसके नियंत्रण की निगरानी केंद्र से की जाती है। इसमें विश्वविद्यालय से जारी गोपनीय दस्तावेजों और परीक्षा प्रतियों को संग्रहीत करने के लिए डबल डोर स्ट्रांग रूम है। रेप्रोग्राफिक मशीन और कमरे के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओ के वितरण और संग्रह के लिए एक स्थान भी बनाया गया है। एक गोपनीय कक्ष के साथ ऑनलाइन पत्रों की छपाई का भी प्रावधान किया गया हैं। परीक्षा में बी.टेक, बी. फार्मेसी, और एमबीए आदि की विभिन्न परीक्षाओं की 1100-1200 छात्र/छात्राओं के बैठने की क्षमता है।

उद्घाटन समारोह के दौरान डीन (प्रबंधन), डॉ सुनील गुप्ता, महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट रिले), सुरेंद्र श्रीवास्तव, कुलसचिव एस.एन. शुक्ला, विभागाध्यक्ष- डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. आशा कुलश्रेठ, प्राचार्य-डिप्लोमा, डॉ. एस.एन. जरहोलिया, पंकज कुमार यादव, उप-महाप्रबंधक सारिक नफीस, प्रशासनिक अधिकारी उग्रसेन सिंह एवं प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button