देहरादून (गौरव ममगाईं)। नये साल पर उत्तराखंड पहुंचे लाखों सैलानियों की तमन्ना थी कि हर बार की तरह न्यू ईयर को उत्तराखंड की वादियों में स्नो-फॉल के बीच मनायें, लेकिन स्नो-फॉल न होने के कारण यह हसरत अधूरी रह गई। लेकिन, स्नो-फॉल प्रेमियों का बर्फ को देखने को इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बर्फबारी को लेकर एक बहुत महत्वपूर्ण अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिन प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहने का अनुमान है। 9 जनवरी को उत्तराखंड में बारिश के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है। संभावना है कि यह बर्फबारी अच्छी मात्रा में होगी। विभाग के अनुसार, इस दिन पश्चिमी विक्षोभ मजबूत स्थिति मे होगा, जिसके कारण बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहेंगे। बर्फबारी के साथ ही प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप भी शुरू होगा। वहीं, हिल स्टेशनों में पर्यटन भी रफ्तार पकड़ेगा।
ये पहाडियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र-
दरअसल, चमोली व रुद्रप्रयाग के पर्वतीय इलाकों में तो बर्फबारी हो गई है, लेकिन निचले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है। ये पर्वतीय इलाके देहरादून व मैदान से सबसे नजदीक हैं, इसलिए सैलानियों को इन पर्वतीय नगरों पर बर्फबारी होने का इंतजार रहता है। इनमें मसूरी, धनोल्टी व चकराता मुख्य हैं। ये तीनों हिल स्टेशन देहरादून से नजदीक हैं। इनमें मसूरी में स्नो-फॉल अब कम होने लगा है, लेकिन धनोल्टी व चकराता स्नो-फॉल के लिए खासे पसंदीदा माने जाते हैं।
चकराता में तो दूर-दूर तक पहाड़ियां बर्फ से लदी नजर आती हैं।
जाहिर है कि मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद लाखों स्नो-फ़ॉल प्रेमियों ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि अब उनकी स्नो-फॉल देखने व बर्फ में सेलिब्रेशन मनाने में ज्यादा समय शेष नहीं है। कुछ दिन बाद उनकी ये हसरत पूरी होने की उम्मीद है।