चमोली । मौसम विभाग की चेतवानी के अनुसार चमोली जिले में शनिवार से हो रही लगातार वर्षा से वातावरण में ठंडक पैदा हो गई है। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं लगातार हो रही वर्षा के कारण बदरीनाथ धाम की चोटियां, हेमकुंड समेत ऊंचाई वाले इलाको में हिमपात शुरू हो गया है। जिससे नीचले इलाकों में ठंड लौट आयी है। जिले में सबसे अधिक घाट तहसील में 49 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि सबसे कम वर्षा गैरसैण तहसील में 6.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
20 Less than a minute