स्पोर्ट्स

…तो इस वजह से आईपीएल होने वाला था कैंसिल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना के बढ़ते कहर के चलते भारत में इस बार आईपीएल नहीं हो सका था और यूएई में 19 सितम्बर से 10 नवंबर के बीच हुए आईपीएल में रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पाचवीं बार खिताब जीता था.वैसे ये लीग 29 मार्च से शुरू होने थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पोस्टपोन होने के बाद काफी टाइम तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ था कि इसकी मेजबानी इस साल होगी या नहीं. इस देरी की वजह का एक कारण टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच का कोरोना पॉजिटिव होना था.

कोरोना प्रोटोकॉल के चलते इस बार आईपीएल की मेजबानी दुबई, शारजाह और अबुधाबी में हुई थी और आयोजन के दौरान अंपायर और प्लेयर्स बायो सिक्योर बबल में थे. इस बारे में बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एक अखबार को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बोर्ड सचिव जय शाह के साथ आईपीएल के बारे में हुई बातचीत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उस समय नोवाक जोकोविच के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे और कई लोगो ने कहा था कि आईपीएल नहीं कराओ.

हम भी सोच रहे थे कि किसी खिलाड़ी को कोरोना हो गया तो हम क्या करेंगे. हम दो तरफ सोच रहे थे. फिर जय शाह बोले कि हमें आगे की सोचनी चाहिए. वैसे जब ये बातचीत हुई थी उस समय टेनिस प्लेयर विक्टर ट्रोइकी, बार्ना कोरिक, ग्रिगोर दिमित्रोव के बाद नोवाक जोकोचिव भी कोरोना संक्रमित निकले थे. धूमल के अनुसार आईपीएल 2020 से बीसीसीआई को ने चार हजार करोड़ रुपये की आय हुई और पिछले सत्र के मुकाबले आईपीएल टीवी व्यूवरशिप 25 फीसदी से अधिक रही.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button