राज्यस्पोर्ट्स

तो ओलंपिक के दौरान फिर लागू किया जाएगा कोरोना आपातकाल

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के दौरान जापान सरकार टोक्यो में कोरोना आपातकाल लागू कर सकती है. पीएम योशिहिदे सुगा ने कोरोना उपायों को लेकर अपने प्रमुख मंत्रियों के साथ मीटिंग भी की जिसमे उन्होंने बोला कि टोक्यो में मामले बढ़ने से रोकने के लिए वो हरसंभव प्रयास करेंगे और टोक्यो में आपातकाल की स्थिति बहाल करने पर गुरुवार को फैसला करेंगे.

यदि आपातकाल लागू होता है तो ओलंपिक आयोजकों को 23 जुलाई से खेले जाने वाले ओलंपिक में स्थानीय दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी पर फिर से सोचना होगा. इससे एक दिन पहले टोक्यो में 920 नए मामले निकले थे जो 13 मई के बाद एक दिन में निकले केस का नया रिकॉर्ड है.

जापान में सिर्फ 12 फीसदी लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बुधवार को बोला कि आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक आठ जुलाई को टोक्यो पहुंचेंगे और वो तीन दिन तक आइसोलेशन में रहने के बाद ओलंपिक से पहले होने वाली बैठकों में भाग लेंगे.

बाक के दौरे से पहले टोक्यो में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कुछ राज्यों में लगा आपातकाल 12 जुलाई को खत्म होगा और संभावना है कि सरकारी अधिकारियों को ओलंपिक के दौरान फिर से राज्य में आपातकाल लगाना पड़े. बाक के 16 जुलाई को हिरोशिमा का दौरा करने की भी उम्मीद है और तभी आईओसी उपाध्यक्ष जॉन कोट्स नागासाकी का दौरा करेंगे.

कोट्स से एक महीने पूर्व पूछा गया था कि क्या ओलंपिक राज्य में आपातकाल के दौरान आयोजित हो सकते हैं तो उन्होंने बोला था कि, इसका जवाब बिलकुल हां है. बताते चले कि जापान में कोरोना की वजह से 14,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वैसे पिछले महीने की 17 तारीख को जापान सरकार ने टोक्यो में कोरोना के दौरान लगाए गए आपातकाल को जल्द हटाने का फैसला लिया था.

पीएम योशिहिदे सुगा ने बोला था कि टोक्यो ओलंपिक से एक महीने पहले 20 जून को शहर से आपातकाल हटाया जाएगा. इसके अलावा 10,000 दर्शकों को मैदान पर जाने की मंजूरी मिलेगी. बताते चले कि कोरोना की वजह से टोक्यो समेत देश के कई क्षेत्रों में आपातकाल लागू था.

कोरोना पर काबू करने के लिए ये इमरजेंसी 25 अप्रैल को लगी थी. ओलंपिक इस वर्ष 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो में आयोजित होगा. कोरोना के चलते पिछले वर्ष 24 जुलाई से 9 अगस्त तक खेले जाने वाले ओलपिक को एक वर्ष के लिए पोस्टपोन करना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button