तो भारतीय टीम को बदनाम करना चाहता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
स्पोर्ट्स डेस्क : नए साल के मौके पर मेलबर्न के इंडोर रेस्तरां में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी खाना खाने गये थे. इस पूरे विवाद पर बीसीसीआई ने साफ किया है कि, वो बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में फंसे पांचों भारतीय प्लेयर्स के साथ है.
एक अंग्रेज़ी अख़बार के अनुसार एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बोला कि इस मामले में साजिश की बू आ रही है. ये भारतीय टीम को क्वारंटाइन करने के लिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की खराब चाल है.
भारतीय टीम के प्लेयर्स द्वारा बॉयो बबल को तोड़ने का मामले तब सामने आया जब एक वीडियो 2 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले को हेडलाइन बनाया और मामला गंभीर नजर आने लगा.
इसके बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने एक ज्वाइंट बयान पांचों प्लेयर्स रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ को लेकर जारी किया जो इस मामले के बाद आइसोलेशन में हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए पूरी घटना के बारे में बताया और बोला कि, ये सारे प्लेयर रेस्टोरेंट के बाहर थे क्योंकि बारिश हो रही थी.
बीसीसीआई के इस अधिकारी के अनुसार उन्हें ट्रेनिंग करने की मंजूरी है और मुझे नहीं लगता है कि इस बात का कोई प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है. भारतीय टीम की ओर से बायो सिक्योर बबल का किसी तरीके से उल्लंघन नहीं हुआ है.
टीम इंडिया के साथ जुड़े सभी लोग इस बात से अच्छी तरह से जानते है. दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद ये ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा जानबूझ कर मामले को उछालने की कोशिश है. अगले कुछ दिन भारतीय टीम के लिये अहम है क्योंकि उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी निकलना है. वहीं ये पाचों प्लेयर 7 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध रहेंगे या नहीं ये 72 घंटों के अंदर मालूम हो सकता है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।