अन्तर्राष्ट्रीय

दुनियाभर में अब तक कोरोना के 23 करोड़ से अधिक मामले, 47 लाख से ज्यादा की मौत

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 23 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है और मौतों का आंकड़ा 47 लाख तक पहुंच गया है। जान्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 230,019,651, 4,717,728 और 5,988,492,186 हो गई है।

अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है यहां अब तक 42,539,373 केस और 6,81,111 मौतें दर्ज की गई हैं। सीएसएसइ के अनुसार, संक्रमण के मामलों में भारत 33,531,498 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,283,567), यूके (7,565,554), रूस (7,227,549), फ्रांस (7,061,323) तुर्की (6,932,423), ईरान (5,477,229), अर्जेंटीना (5,245,265), कोलंबिया (4,945,203), स्पेन (4,940,824), इटली (4,645,853), इंडोनेशिया (4,198,678), जर्मनी (4,173,357) और मेक्सिको (3,585,565) हैं।

सीएसएसइ के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के कारण एक लाख से अधिक की मौतों वाले देशों में ब्राजील (592,316), भारत (445,768), मैक्सिको 272,580), पेरू (199,060), रूस (197,032), इंडोनेशिया (140,954), यूके (135,959), इटली (130,488), कोलंबिया (126,006), ईरान (118,191), फ्रांस (116,981) और अर्जेंटीना (114,684) हैं।

Related Articles

Back to top button