स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में टोक्यो ओलंपिक में हर वेन्यू पर 10,000 दर्शक स्टेडियम में रहेंगे या वेन्यू की क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ओलंपिक के मुकाबले देख सकेंगे.
वैसे कोरोना की वजह से ओलंपिक पिछले वर्ष पोस्टपोन हुआ था. इस वर्ष भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ओलंपिक की मेजबानी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.
ओलंपिक गेम्स के ऑर्गेनाइजर्स ऑर्गेनाइजर्स के बयान के अनुसार, ओलंपिक गेम्स में दर्शकों की लिमिट वेन्यू की क्षमता की 50 प्रतिशत रहेगी, जिसमें अधिक से अधिक 10,000 लोग इसे देखने स्टेडियम जा सकेंगे.
जापान के राष्ट्रपति हशीमोटो ने बोला है कि दर्शकों को लेकर फैसला बदला जा सकता है ओलंपिक खाली स्टेडियम में भी हो सकते हैं. उन्होंने बोला कि हालातों को देखकर इस पर अंतिम फैसला होगा.