स्पोर्ट्स

तो मुंबई दोहरा पाएगी अपना अच्छा प्रदर्शन, केकेआर से मैच आज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अबु धाबी में होने वाले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन में दूसरी बार मैच होगा. अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम केकेआर ने मुंबई को 23 सितंबर को हुए मैच में हराया और अब उसकी कोशिश हार भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी.

मुंबई इंडियंस के आज के मैच में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. केकेआर की ओर से सुनील नारायण खेल पाएंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. वेस्टइंडीज के सुनील नारायण की संदिग्ध गेंदबाजी के खिलाफ एक्शन के लिए रिपोर्ट भेजी गयी है. वो आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं और केकेआर उनके मामले में जल्द से जल्द हल की उम्मीद लगे हुए है. अगर नारायण फिर से बाहर होते हैं तो मुंबई की संभावना बढ़ाने वाली है.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में दोनों फिफ्टी अबु धाबी के इस मैदान पर पूरी की. उन्हें केकेआर के खिलाफ खेलना अच्छा लगता है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में रोहित ने 80 रन बनाकर मुंबई को 49 रन से जीत दिलवाने में अहम भूमिका थी. रोहित (216 रन) के अलावा मुंबई के टॉप क्रम के अन्य बल्लेबाज अच्छी लय में हैं.

मुंबई की ओर से बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (191 रन) और सूर्यकुमार यादव (223 रन) अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगे. ईशान किशन (186 रन) ने आरसीबी के खिलाफ 99 रन की पारी खेली. लेकिन उन्हें अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना चाहिए.

हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पंड्या ने धमाकेदार रन बनाने की अपनी क्षमताओं का अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में सुनील नारायण टीम में नहीं रहने से केकेआर के लिए ये समस्या होगी. अब तक मुंबई और केकेआर ने आईपीएल में कुल 26 मैच खेले हैं, जिनमें से मुंबई ने 20 मैच में जीत मिली है. जबकि केकेआर को 6 मैचों में जीत दर्ज की है.

गेंदबाजी में मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह शुरू से ही मुंबई को विकेट की सफलता दिलवा रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिंसन उनका अच्छा सहयोग दे रहे हैं. स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या केकेआर के बल्लेबाजों को रोकने का जिम्मा होगा.

केआर के लिए बल्लेबाजों का फॉर्म में नहीं रहना एक बड़ी प्रॉब्लम है. आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म के चलते केकेआर के लिए ये चिंता की बात है. रसेल ने अभी तक सात मैचों में सिर्फ 71 रन बनाए. केकेआर के पास कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो धमाकेदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. इनमें शुभमान गिल, इयोन मॉर्गन, नितीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक शामिल हैं, लेकिन कुछ मैचों को छोड़कर वे लगातार लंबी पारियां नहीं खेल सके है.

पिछले चार मैचों में मुंबई ने बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन केकेआर की समस्या यहाँ खत्म नहीं हुई और केकेआर को पिछले मैच में आरसीबी से 82 रन से मात दी.

संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर तथा जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइटराइडर्स: टॉम बैंटन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटि, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

Related Articles

Back to top button