राज्यस्पोर्ट्स

तो इसलिए निलंबित हुए रूस के ये दो तैराक, ओलंपिक के लिए कर चुके थे क्वालीफाई

स्पोर्ट्स डेस्क : रूस के दो तैराक एलेक्सांद्र कुदाशेव और वेरोनिका पोपोवा आंद्रुसेंको को इस खेल की खेल की ग्लोबल गवर्निंग बॉडी फिना ने डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के आरोप में अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. कुदाशेव का या पहला ओलंपिक है, वही वेरोनिका 2012 और 2016 ओलंपिक में खेल चुके हैं.

फिना के मुताबिक, विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के ए सबूतों के आधार पर एलेक्सांद्र कुदाशेव और वेरोनिका पोपोवा आंद्रुसेंको को निलंबित किया गया. फिना ने बोला कि ये सबूत मास्को की पूर्व डोपिंग रोधी प्रयोगशाला से एकत्रित पदार्थों की जांच में मिले हैं. कुदाशेव और वेरोनिका को टोक्यो ओलंपिक में स्वतंत्र प्लेयर के रूप में भाग लेना था क्योंकि मौजूदा डोपिंग मसलों की वजह से रूस के महासंघ पर टोक्यो ओलंपिक में देश के रूप में भाग लेने पर बैन लगा है.

वेरोनिका ने 2012 और 2016 ओलंपिक में रूस के लिए कई स्पर्धाओं में भाग लिया. 30 वर्षीय इस तैराक ने 2019 में इंटरनेशनल तैराकी लीग में भी प्रतिस्पर्धा पेश की. कुदाशेव को पहली बार ओलंपिक में भाग लेना था. ये 25 वर्षीय तैराक 2019 विश्व विश्वविद्यालय खेलों का गोल्ड मेडलिस्ट है.

Related Articles

Back to top button