तो ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता अगले साल इस माह से होगी
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिए पोस्टपोन हुआ था. इसी बीच आयोजन की तैयारी शुरू हुई थी. इसी बीच पिछले सप्ताह जिम्नास्टिक स्पर्धा हुई जिसको देखते हुए टोक्यो ओलंपिक आयोजकों ने वे ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता अगले वर्ष की शुरुआत में करा सकते हैं.
टोक्यो ओलंपिक के ‘गेम्स डिलीवरी’ अधिकारी हाइडमासा नकामूरा ने ऑनलाइन कांफ्रेंस में बोला कि वे मार्च में और टेस्ट प्रतियोगिता करा सकते है. हालांकि अभी ये तय नहीं है कि ये टूर्नामेंट किस रूप में होंगे और क्या इनमें जापान के अलावा अन्य देशों के प्लेयर भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बोला कि अगले वर्ष की शुरुआत से हम काम शुरू कर देंगे और मार्च में टेस्ट प्रतियोगिता होगी.
कोरोना महामारी की वजह से टोक्यो ओलंपिक पिछले वर्ष पोस्टपोन हुआ था. नकामूरा के अनुसार हम बात पर चर्चा कर रहे हैं कि जापान सरकार और टोक्यो महानगर प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना महामारी से कैसे निपटा जाये. रविवार को हुई जिम्नास्टिक स्पर्धा में 22 रूसी, चीनी और अमेरिकी प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था और कई हजार दर्शक भी इसे देखने के लिए आये थे.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।