स्पोर्ट्स

इसलिए सचिन के समर्थन में उतरे फैन्स सहित ये पूर्व तेज गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को किसान आंदोलन पर ट्वीट के बाद से आलोचना हो रही है. ऐसे टाइम में सचिन के फैन्स आगे गये और सचिन के नाम से एक हैशटैग #IstandwithSachin ट्रेंड हो गया. इसके बाद से #IstandwithSachin से लगातार ट्वीट हो रहे है और इस टाइम ये ट्रेंड में आ चुका है.

दरअसल सचिन ने इंटरनेशनल मीडिया और कई विदेशी स्टार्स के भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर किये गये ट्वीट के बाद देश को एकजुट रहने की राय देते हुए अपनी बात रखी थी. सचिन ने पॉप स्टार रेहाना के ट्वीट के बाद ये ट्वीट किया था. तब से कई सचिन के खिलाफ में ट्वीट कर रहे हैं. यहां तक की सड़कों पर भी लोग सचिन के विरोध में उतर रहे है. इसको लेकर फैन क्लब ने ट्वीट किया और बोला कि सचिन ने देश के लिये क्या किया है. सचिन को लेकर टाइम्स मैग्जीन के कोट को साझा किया गया.

ये भी बोला गया कि सचिन ने कैसे बुरे समय में लोगो की मदद के लिये हाथ बढ़ाया है. एक फैन ने लिखा कि, सचिन ने 24 वर्ष भारत की ओर से क्रिकेट खेला और अपनी सारी चीजों को देश के लिये कुर्बान किया. वही शनिवार को पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बोला कि सचिन देश का सम्माटन हैं. #NationWithSachin

श्रीसंत ने लिखा, सचिन पाजी एक भावना है. वो एक प्रेरणा हैं जिसके चलते मेरे जैसे करोड़ो फैन्सि ने क्रिकेट खेलना शुरू किया. कोई शब्द आपके प्रति मेरे प्यार और सम्मान को बयां नहीं कर सकता. श्रीसंत ने आगे बोला कि, पाजी, भारत में जन्म‍ लेने के लिये आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. आप हमेशा से देश का सम्मान हो और आगे भी रहोगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button