तो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मिल सकती है दर्शकों को एंट्री
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के कहर के चलते खेलों की दुनिया पर गहरा प्रभाव पड़ा है जिसके चलते अभी खेल हो भी रहे है तो खाली मैदान में हो रहें है. इस बीच इस महामारी का प्रभाव खेलों की दुनिया पड़ा है. हालांकि, यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है और यहाँ भी दर्शकों की एंट्री नहीं है.
इस बीच कहा जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है. इस बारे में विक्टोरिया स्टेट की प्रमुख डैनियल एंड्रयूज ने बोला कि उन्हें पूरा भरोसा है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में एमसीजी स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश मिलेगा. वैसे भी बॉक्सिंग डे टेस्ट का अलग महत्व है.
वैसे कोरोना महामारी की वजह से मेलबर्न में चार महीने से ज्यादा समय से लॉकडाउन लागू है. राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आने की वजह से अब पाबंदियों में ढील दी जा रही है. इस बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य सीरीज का आयोजन मध्य दिसंबर में होगा. क्रिसमस के अगले दिन 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा. हालांकि अभी ये तय नहीं कि कि कितने दर्शकों को एंट्री मिलेगी. लेकिन दर्शक होंगे और इस पर काम चल रहा है. भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है.
ये भी पढ़े : भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरा: वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान
27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होगा. सिडनी और कैनबरा में वनडे और टी-20 की मेजबानी की पूरी संभावना है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट से शुरू होगी. ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में अन्य तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे. 10 नवंबर को आईपीएल 2020 खत्म होने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के जाएगी. बायो सिक्योर बबल से संबंधित कुछ मुद्दे पर दोनों बोर्डों के बीच बात हो रही है. भारत ने एमसीजी में अंतिम बार 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करते हुए 137 रनों की जीत हासिल की थी.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।