स्पोर्ट्स

तो वार्नर और विल पुकोव्स्की खेलेंगे तीसरा टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में चोटिल होने की वजह से डेविड वार्नर दूसरे वनडे से बाहर थे और अभी तक विल पुकोव्स्की के खेलने पर संशय था. इसी बीच खबर आ रही थी कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेविड वार्नर और विल पुकोव्स्की खेलेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.

ऐसा अनुमान है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट में वॉर्नर और पुकोव्स्की ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू करेंगे. ऑस्ट्रेलिया टीम 2 और 3 जनवरी को मेलबर्न में ट्रेनिंग का आगाज करेगी और 4 जनवरी को सिडनी के लिये निकलेगी.

इसके साथ जो बर्न्स की टीम से छुट्टी हो गयी है और जो बर्न्स ने पहले दो टेस्ट में क्रम से 8, नॉटआउट 51, 0 और 4 रनों की पारी खेली थी. वॉर्नर पहले दो टेस्ट में ग्रोइन इंजरी की वजह से नहीं खेले थे और तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे.

नेशनल सिलेक्टर ट्रेवर होन्स के अनुसार, डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की और सीन एबट मेलबर्न में सिडनी टेस्ट की तैयारी के लिये कल शाम टीम में शामिल होंगे. डेविड की रिकवरी तेजी से हुई है और उन्हें सिडनी टेस्ट खेलने का अवसर मिलेगा. सीन एबट काफ इंजरी से ठीक हो चुके है और चयन के लिये मौजूद रहेंगे. दूसरी ओर जो बर्न्स बिग बैश लीग में अपनी टीम ब्रिसबेन हीट से खेल सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान), सीन एबट, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, नाथन लायन, मिशेल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button