शादी समारोह में उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, प्रशासन मौन
त्रिवेदीगंज-बाराबंकी (भावना शुक्ला): लॉकडाउन के चलते त्रिवेदीगंज क्षेत्र में रविवार को एक विवाह सादगी पूर्वक कराया गया।जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है। शादी समारोह में आए हुए लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया जबकि बाराबंकी जिलाधिकारी ने डॉ आदर्श सिंह ने निर्देश जारी किया था जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि अगर कोई भी व्यक्ति लाकडाउन के बीच विवाह को संपन्न कराएगा तो उसे सोशल डिस्टेंस का पालन करना और करना पड़ेगा और शादी समारोह में 50 लोग से ज्यादा लोगो की अनुमति नहीं होगी लेकिन जलाल पुर निवासी शिवकुमार की पुत्री के विवाह समारोह में प्रशासन के निर्देशो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई है।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन बना हुआ दिखाई दे रहा है तो वहीं जलाल पुर निवासी शिवकुमार की दो पुत्री जान्हवी व नंदनी का विवाह त्रिवेदीगंज क्षेत्र के मालिनपुर पोस्ट सायपुर निवासी रामकेश उर्फ संजू पुत्र देवी दयाल व तहसील रामसनेही घाट के ग्राम सुरजवा पुर पोस्ट हथौड़ा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र रामगोपाल के साथ काई माह पहले तय हुआ था। दोनों परिवारों ने तय तारीख पर लाक डाउन के बीच रविवार को सादगी के साथ विवाह को संपन्न कराया गया दोनों दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर फेरे लिए स्वागत सात्कार की औपचारिकता से दूर विवाह में दोनों पक्ष के लोगों के साथ चंद रिश्तेदार मौजूद रहे।
लॉकडाउन का पालन करते हुए पत्रकार ने रचाई शादी
थाना असंद्रा क्षेत्र के ग्राम खाले का पुरवा निवासी युवा पत्रकार भक्तिमान पाण्डेय ने अपनी शादी रचाई उन्होंने लांक डाउन का पूरी तरह से पालन भी किया व शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार अपना वैवाहिक कार्यक्रम किया। जानकारी के अनुसार थाना असंद्रा क्षेत्र के ग्राम खाले का पुरवा मजरे सिल्हौर निवासी भक्तिमान पाण्डेय एक हिन्दी दैनिक के संवाददाता है।
उनकी शादी इसी थाना क्षेत्र के बबुरी गांव से कई माह पहले ही तय हो गई थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा किये गये लांक डाउन के वावजूद शासन द्वारा निर्धारित नियमो का पालन करते हुये उन्होेंने अपनी शादी करने का निर्णय लिया और रविवार को घर के चंद परिजनों व मित्रों को साथ में लेकर दोपहर में ही शादी की रस्म अदा की। शादी के बाद युवा पत्रकार ने बताया की शासन द्वारा जो भी नियम निर्धारित किये गये थे उसी के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
पूरे कार्यक्रम में दूल्हे के बाबा दयानंद पांडेय व चाचा वीरेंद्र, विनोद, नारेंद्र एवं भाई कीर्तिमान पांडेय शिवम् पांडेय लोगों के स्वागत करते दिखे। सीमित व्यक्तियो के सानिध्य में संपन्न हुए कार्यक्रम में भाकियू टिकैत बनीकोडर महामंत्री संजय पांडेय रिंकू सिंह, सोनू सिंह व क्षेत्रीय पत्रकार प्रभाकर तिवारी व सूरज सिंह शामिल रहे।