
दुर्गा आवाहन पूजा एवं महोत्सव का सफल आयोजन
वाराणसी : समाज सेवा एवं सांस्कृतिक समिति, अनौला, महावीर मंदिर द्वारा आयोजित दुर्गा आवाहन पूजा एवं दुर्गा पूजा महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन रविवार को महावीर मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और विशेष अतिथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मां दुर्गा का भव्य आवाहन एवं सांस्कृतिक पूजन, भक्ति गीतों एवं आरती का आयोजन, सामुदायिक एकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बच्चों एवं युवाओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार सोनकर (अध्यक्ष, समाज सेवा एवं सांस्कृतिक समिति) ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामसूरत सोनकर, सीओ, पुलिस विभाग, लखनऊ उपस्थित रहे। अपने संबोधन में समाज सेवा का संदेश देते हुए मुख्य अतिथि रामसूरत सोनकर ने कहा कि समाज कल्याण और सांस्कृतिक एकता हमारी साझा विरासत है। मां दुर्गा का यह आयोजन न केवल आस्था, बल्कि सामाजिक सद्भाव का भी प्रतीक है।
राजकुमार सोनकर ने सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से इस पावन आयोजन को सफलता मिली। मां दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। कोषाध्यक्ष अभय कुमार, सह-सचिव रजत सोनकर और समिति के सभी सदस्यों के अथक प्रयासों से ही यह आयोजन संभव हो सका।