
समाजसेवी मुक्ता जायसवाल का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति
राहुल उपाध्याय
चरदा, (बहराइच) : विकासखंड नवाबगंज के जमोग बाज़ार निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मुक्ता प्रसाद जायसवाल का रविवार सुबह निधन हो गया। 95 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, इसी बीच रविवार को उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया और निधन की दुखद सूचना परिजनों के माध्यम से क्षेत्र में फैल गई। मुक्ता प्रसाद जायसवाल सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहते थे। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान में वे हमेशा आगे रहते थे और उनकी सरलता, सौम्यता तथा जनसेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें सभी के बीच एक सम्मानित पहचान दिलाई थी।
मुक्ता जायसवाल के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि जायसवाल जी का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। अपने पीछे वे चार पुत्र-राजेश जायसवाल, दिनेश जायसवाल, डॉ. रंजीत जायसवाल और अशोक जायसवाल सहित नाती–पोतों वाला बड़ा परिवार छोड़ गए हैं।



