उत्तर प्रदेशलखनऊ

समाजसेवी ने प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन

बाराबंकी: शहर के समाजसेवियों ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है शासन केे मंशानुसार कार्य करते हुये गैर प्रांतों से आ रहे प्रवासी मजदूरों की सेवा में दिन रात जुटे हुये है

इसी क्रम में रविवार को भी समाज सेवी विमल कपिल, निक्कू, योगी, अन्नू, विमल कुमार, शान सिद्दीकी आदि लोगों ने लखनऊ फैजाबाद हाइवे मार्ग पर परिवाहन विभाग की बसों व ट्रकों व डीसीएम से जा रहे प्रवासी मजूदरों को रोककर के सब्जी पूड़ी पानी की बोतले विस्कुट आदि का वितरण कर रहे है। इन समाज सेवियों का कहना है कि हम लोगों को सरकार से कोई मदद नही चाहिए सिर्फ इन लोगों की सेवाकरना हम लोगों का फर्ज है।

Related Articles

Back to top button