उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

समाजसेवियों ने गांव-गांव पहुंचाया राशन

असन्द्रा बाराबंकी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिए इक्कीस दिन के लॉक डाउन को अब प्रधानमंत्री जी ने अब तीन मई तक बढ़ा दिया है इस दौरान सरकार के साथ साथ अब क्षेत्र के समाजसेवी भी खुलकर सामने आने लगे है और लोगो के घर घर जाकर राहत सामग्री पहुचने का कार्य शुरू कर दिया है और लोगो से लॉक डाउन के दौरान अपने अपने घर मे रहने की अपील की।

स्थनीय विकास खण्ड सिद्धौर क्षेत्र के ग्राम पंचयात बहादुर नगर गांव में गांव के ही समाज सेवी आमिर ख़ान और हसनैन खान ने स्थानीय पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में आज मंगलवार को मोतिकपुर, सरवनपुर, पूरे मेहदी सहित लगभग दर्जन भर गाँवो में घर घर जाकर राहत सामग्री पहुचाया।और लोगो से कोरोना महामारी जैसी बीमारी के प्रति सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सभी को अपने प्रति जागरूक रहने की ज़रूरत है। तथा थोड़ी थोड़ी देर पर हाथ को साबुन से धोना चाहिए। उन्होंने सभी लोगो से हाथ जोड़ कर अपील की तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करने को कहा।

इस दौरान एस0 आई0 ब्रजेश कुमार सिंह ने सभी ग्रामवासियो से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करे अनावश्यक बाहर न निकले किसी कोई बहुत हिज़रूरी काम हो तो निकले वह भी मुह में मास्क व गमछा ज़रूर बांध कर निकले और भीड़ भाड़ न लगाये और न ही जाए तभी तो कोरोना जैसी महामारी बीमारी से लड़ा जा सकता है। इस समय आप लोगो की जागरूकता है इस मोके पर एस0 आई0 ब्रजेश कुमार सिंह,शिव कुमार,संजय यादव,शिवपाल व आलोक कुमार तिवारी के अलावा गांव के भी लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय समाजसेवी आमिर खान व हसनैन खान ने बताया कि यदि किसी को खाने पीने से लेकर किसी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो हमे 9519806666 पर फोन कर बताये।

Related Articles

Back to top button