SOL REPUBLIC के दो नए वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
SOL REPUBLIC ने भारत में अपने दो नए वायरलेस हेडफोन्स रिले स्पोर्ट वायरलेस और शैडो वायरलेस को लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत क्रमश: 4,990 रुपये और 5,990 रुपये रखी गई है. कंपनी भारत में आने वाले दिनों में अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स का विस्तार भी करेगी. इस दौरान इस साल नए वायरलेस हेडफोन्स और पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स भारत में देखने को मिलेंगे. ग्राहक इन्हें अमेजन इंडिया की साइट से खरीद सकते हैं.
रिले स्पोर्ट वायरलेस:
कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज के बाद 8 घंटे से भी ज्यादा देर तक चलाया जा सकता है. इसे स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन वाला बनाया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके इयरबड्स का वजन काफी कम है और इसे आसानी से कानों में फिट भी किया जा सकता है. इसमें ग्राहकों को डीप बेस और क्रिस्प साउंड भी मिलेगा. इसका खास फीचर ये है कि इसमें अवार्ड विनिंग FreeFlex™ सिक्योरिटी फिट दिया गया है.
शैडो वायरलेस:
ये एक नेकबैंड डिजाइन वाला हेडफोन है, जिसे आरामदायक बने रहने के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है. ये हेडफोन वाटर रेसिस्टेंट है और इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन और रिमोट दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी बैटरी 8 घंटे तक चलेगी. इसमें यूजर्स की सहूलियत के हिसाब से अलग-अलग इयर टिप्स भी दिए गए हैं.