राष्ट्रीय

जयशंकर से मिले सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम, बहुपक्षीय सहयोग पर सहमति

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम अली से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, क्षमता निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कांसुलर और बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा हुई।

सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

मुलाकात के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम अली से मिलकर उन्हें खुशी हुई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर उपयोगी और सकारात्मक बातचीत हुई।

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत अफ्रीका, विशेषकर हॉर्न ऑफ अफ्रीका क्षेत्र में अपनी कूटनीतिक सक्रियता बढ़ा रहा है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात भारत और सोमालिया के बीच बढ़ते रणनीतिक और बहुपक्षीय जुड़ाव का अहम हिस्सा है। सोमालिया के विदेश मंत्री अब्दिसलाम अली भारत यात्रा पर हैं और इस दौरान वे विभिन्न द्विपक्षीय व बहुपक्षीय मुद्दों पर भारतीय अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

लीबिया के विदेश मंत्री से भी हुई मुलाकात

इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लीबिया के अपने समकक्ष एल्ताहर एस एम एल्बाउर से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में व्यापार, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

शांति और स्थिरता पर भारत का जोर

एल्बाउर के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि लीबिया की मौजूदा स्थिति पर दी गई ब्रीफिंग के लिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए संवाद और कूटनीति के महत्व पर भारत के रुख को दोहराया।

भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग

दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए लीबिया और सोमालिया समेत कई देशों के विदेश मंत्री शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान विभिन्न देशों के नेता भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकातें कर रहे हैं।

द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में सकारात्मक गति

विदेश मंत्रालय ने लीबिया के विदेश मंत्री के स्वागत के दौरान सोशल मीडिया पर कहा कि भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में उनकी भागीदारी और नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में सकारात्मक गति देंगे। 

Related Articles

Back to top button