मनोरंजन

आर्यन खान ड्रग केस – जांच में चूक को लेकर एनसीबी के रडार पर कुछ अधिकारी

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक विशेष जांच दल ने क्रूजर ड्रग्स मामले में सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ जांच में चूक का पता लगाया है और इस मामले में कम से कम 7-8 अधिकारियों पर शक जताया है यानी संदेह की सुई की ओर इशारा किया है। सूत्रों ने कहा कि एसआईटी के निष्कर्ष नई दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय को सौंपे गए हैं- आर्यन खान और अन्य को मई में मामले में ‘क्लीन चिट’ मिलने के लगभग छह महीने बाद। रिपोर्ट में विस्तृत रूप से बताया गया है कि कैसे आर्यन खान को जानबूझकर पूरे मामले में निशाना बनाया गया था, जिस घटिया तरीके से क्रूजर ड्रग्स मामले की पूरी जांच की गई थी, जिसमें संवेदनशील मामले को सौंपे गए एनसीबी अधिकारियों द्वारा की गई जांच में कई कमियां थीं- जिसने अक्टूबर 2021 में वैश्विक सुर्खियां बटोरीं।

जाहिर है, पर्याप्त सबूत नहीं होने के बावजूद जांच को आगे बढ़ाया गया था और लगभग पांच दर्जन लोगों के बयान कई बार दर्ज किए गए। एनसीबी सूत्रों ने कहा कि इस मामले में करीब 7-8 अधिकारियों का आचरण संदिग्ध पाया गया और कुछ अन्य मादक पदार्थों का भंडाफोड़ हुआ, जिसके लिए विभागीय जांच की सिफारिश की गई है।

एनसीबी ने अपने तत्कालीन मुंबई प्रमुख समीर वानखेड़े के नेतृत्व में पिछले अक्टूबर में मुंबई बंदरगाह से क्रूज जहाज पर एक हाई-प्रोफाइल छापेमारी की थी और आर्यन खान सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। एक बड़े विवाद के बाद, दिल्ली से एनसीबी की एक टीम ने जांच अपने हाथ में ले ली और वानखेड़े का तबादला कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button