अंधेरे में से कहीं न कहीं रोशनी भी निकलती है, कर्नाटक दौरे पर बोले राहुल गांधी
बागलकोट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर्नाटक के बागलकोट में संगमनाथ मंदिर (Sangamnath Temple) पहुंचे और कुदालसंगम (Kudalsangam) में दर्शन किए। वह अपने दो दिन के दौरे पर कर्नाटक पहुंचे हैं। यहाँ बागलकोट में आयोजित बसव जयंती समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आप ये मत समझना कि समाज के सामने सच बोलना आसान है। आज हम इनके(बसवेश्वर) सामने फूल रख रहे हैं लेकिन जब ये जिंदा थे तब इन्हें डराया गया होगा, धमकाया गया होगा, इन पर आक्रमण हुए होंगे लेकिन वे पीछे नहीं हटे, सच्चाई का रास्ता इन्होंने नहीं छोड़ा। इसीलिए आज हम उनके सामने फूल रखे। जो डर जाता है उसके सामने फूल कोई नहीं रखता।
राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी अंधेरा होता है वहां उसी अंधेरे में से कहीं न कहीं रोशनी भी निकलती है। उस समय समाज में अंधेरा था तो बसवा जी अंधेरे में रोशनी जैसे निकले थे। व्यक्ति ऐसे ही रोशनी नहीं देता है उसे सबसे पहले अपने आप से सवाल पूछने पड़ते हैं दूसरों से सवाल करना आसान होता है, अपने आप से सवाल करना मुश्किल होता है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने हुबली में कहा कि यह मेरी राहुल गांधी जी से पहली मुलाकात थी। कर्नाटक में राजनीतिक स्थिति को बताते हुए मैंने उनसे कई मुद्दों पर बात की। मैं कांग्रेस पार्टी से इसिलए जुड़ा क्योंकि भाजपा ने मेरे साथ गलत बरताव किया वह सब जानते हैं। बता दें कि हाल ही जगदीश शेट्टार बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। आगामी दिनों में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी दल चुनावी तैयारी हैं। यहां बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर बताई जा रही है।
राहुल की इस यात्रा को कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय तक कांग्रेस की पहुंच बढ़ाने की पार्टी की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। लिंगायत एक प्रभावशाली समुदाय है और वह कुल जनसंख्या का 17 प्रतिशत है। उसे सत्तारूढ़ भाजपा का वोटबैंक माना जाता है। राहुल इसके बाद विजयपुरा रवाना होंगे जहां वह शाम को एक रोडशो करेंगे