बेटे ने मुझसे आज ही निकालने को कहा, अरबाज के पिता ने बताया- उसने 5 दिन से खाना नहीं खाया
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/10/fda598482ed5d9bbd1aaa709b3c74588af411ba8c9da6e284cc1f06f70bbccc7.webp)
मुंबईः ड्रग्स केस में आर्यन खान के सह-आरोपी अरबाज़ मर्चेंट के पिता असलम ने बताया है कि वह शुक्रवार को बेटे से 20 मिनट के लिए मिले और उसे बताया कि वह आज-कल में जेल से निकल जाएगा। बकौल असलम, बातचीत तो बीच में भी हुई। आर्थर रोड जेल में मेरा ये तीसरा ट्रिप है। उसने मुझसे उसे आज ही बाहर निकालने को कहा और बताया कि 5 दिनों से ना सोया है, ना खाया है।
अरबाज के पिता ने आगे बताया- आज (शुक्रवार) बेटे से 20 मिनट बात हुई। मैंने उससे पूछा- कैसी खुशी चाहते हो, कैसा सेलिब्रेशन चाहते हो। अरबाज ने कहा कि वह सबसे पहले अपनी मां को गले लगाना चाहते हैं। बहुत सारा प्यार करना चाहता हूं। मैंने उससे कहा कि तुम पहले बाहर आ जाओ जैसा चाहोगे वैसा होगा। बेटे ने कहा कि- पापा कल की बात ही ना करो। खुशी के मारे मैं ना 5 दिन से खाना खाया हूं ना ही सोया हूं। साढ़े सात किलो वजह कम हो गया है आज आधा किलो और हो गया होगा।
अरबाज के पिता ने आगे बताया कि बेटे ने कहा कि पापा आप चाहते हैं कि मैं इसी में रहूं। कुछ भी करिए मुझे आज ही जेल से बाहर निकालिए। बेटे के बाहर आने के बाद किस तरह की खुशी मनाएंगे, इसका जवाब देते हुए अरबाज के पिता ने कहा कि आपको पता नहीं मेरी पत्नी और सास पंजाबी हैं। उनके लिए घर पर दिवाली मनाते हैं। तो ये शुभ अवसर है। अरबाज के पिता ने कहा कि सत्र न्यायालय में सुनवाई के दौरान ही हमने उत्सव की तैयारी कर ली थी लेकिन जमानत नहीं मिली, इसलिए पत्नी ने कहा है कि जब तक बाहर नहीं आ जाता तब तक कुछ मत करो।