राज्यहरियाणा

घर से लापता हुआ बेटा, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

करनाल: पृथ्वी विहार मेरठ रोड करनाल क्षेत्र के सहदेव पुत्र बलजीत सिह चासी ने सेक्टर 32-33 थाने में अपने बेटे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

थाने में पुलिस को दी शिकायत में पिता सहदेव ने बताया कि उसका बेटा मुन्ना जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। 25 मई को वह मतदान करने के लिए गया था लेकिन देर शाम तक जब मुन्ना घर वापस नहीं लौटा तभी घरवालों ने आस-पास क्षेत्र में रिश्तेदारी में तलाश शुरू की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।

पीड़ित पिता सहदेव ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मिलने पर सूचित करें:-9992177434-सहदेव, 9729990744 SHO, (थाना सैक्टर 32-33 करनाल) 9896660360 ASI विकम सिंह (थाना सैक्टर 32-33 करनाल)

Related Articles

Back to top button