टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

सोनिया गांधी की बैठक शुरू, राहुल गांधी-मनमोहन समेत कई नेता मौजूद

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगी। इसमें पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व पुडुचेरी के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सोनिया गांधी कोरोना वायरस के प्रभाव पर चर्चा करेंगी और महामारी को रोकने के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों का आकलन करेंगी।

सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी बुधवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगी। इस बैठक के दौरान वह वह विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों के मुद्दे पर भी चर्चा करेंगी और राज्यों द्वारा उन्हें उनके गृह राज्यों तक पहुंचाए जाने  वाले कदमों पर भी बात करेंगी। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से बात भी की है। बताया जा रहा है कि सोनिया की बैठक इन्हीं संदर्भो में आयोजित की गई है।

इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को घोषणा की थी कि कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाइयां प्रवासी मजदूरों के ट्रेन किराए का भुगतान करेंगी। उन्होंने ट्रेन से यात्रा करने के लिए उन्हें चार्ज करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की।कांग्रेस ने जारी बयान में कहा कि श्रमिक वा कामगार देश की रीढ़ की हड्डी हैं। उनकी मेहनत और कुर्बानी राष्‍ट्र निर्माण की नींव हैं। सिर्फ चार घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन करने के कारण लाखों श्रमिक व कामगार घर वापस लौटने से वंचित हो गए।

कांग्रेस आरोप लगाती रही है कि अनियोजित लॉकडाउन ने प्रवासी मजदूरों और गरीबों को बुरी तरह प्रभावित किया है। हालांकि, गरीबों की कथित दुर्दशा के मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस रणनीति तौर पर केंद्र सरकार के साथ सीधे टकराव से बचना भी चाहती है। सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सभी खातों में 7,500 रुपये हस्तांतरित करने समेत कई उपाय सुझाए हैं। राहुल के साथ बातचीत में अभिजीत बनर्जी ने गरीबों के बैंक खातों में 10,000 रुपये हस्तांतरित करने की सलाह दी थी, ताकि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके।

Related Articles

Back to top button