राज्य

मां की हिम्मत से बची बेटे की जान: कोल्हापुर में दिनदहाड़े तलवार से हमला

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के कोल्हापुर के जयसिंहपुर इलाके में कल दोपहर करीब 1:30 बजे एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिसमें एक मां ने अपने बेटे की जान बचाई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया कि एक व्यक्ति सड़क किनारे अपने स्कूटर पर बैठा अपनी मां से बात कर रहा था, तभी तीन लोग स्कूटर पर आए और उस पर तलवार से हमला कर दिया।

हालांकि, युवक हमले से बाल-बाल बच गया। इस घटना के दौरान, युवक की मां ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और हमलावरों पर पत्थर फेंकने लगी। उसकी बहादुरी देखकर बेटा भी उसकी मदद करने लगा और दोनों ने मिलकर हमलावरों को वहां से भगा दिया।

पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति का पहले से ही आरोपियों से विवाद चल रहा था, और इसी रंजिश के चलते यह हमला हुआ। घटना के समय व्यक्ति के पिता शहर से बाहर थे।

Related Articles

Back to top button