कानून के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देंगे सोनू सूद
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कानून के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देंगे। सोनू सूद अपने सूद चैरिटी फाउंडेशन के जरिये ‘संकल्प’ कार्यक्रम के तहत कानून के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दिलायेंगे। संकल्प नि:शुल्क कानून प्रवेश कोचिंग कार्यक्रम है, जो पेशेवर कानूनी शिक्षा हासिल करने और राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में एक प्रतिष्ठित स्थान सुरक्षित करने का रास्ता देता है।
‘संकल्प’ के बारे में सोनू सूद ने कहा, मुझे यह देखकर बेहद खुशी होती है कि भगवान ने मुझे उन लोगों के ज्ञानोदय का मार्ग बनाने लिए चुना है जो कानून को अपने करियर के रूप में चुनना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि हमारा देश सुरक्षित और सक्षम हाथों में होगा। योग्य छात्रों के लिए कॉमन लॉ एडमिशन परीक्षा टेस्ट और आॅल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट सहित अन्य कानून प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।