टेक्नोलॉजी

Sony का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर

Sony के स्मार्टफोन बाजार से गायब ही हो गए हैं लेकिन कंपनी ने इसी बीच एक नया स्मार्टफोन पेश किया है, हालांकि सोनी ने यह स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ जापानी बाजार में पेश किया है। कंपनी ने Sony Xperia 8 को बाजार में उतारा है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है।

Sony Xperia 8 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसके अलावा इस फोन के आगे और पीछे गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन की बॉडी मेटल की है।

Sony Xperia 8 के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 2760mAh की बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन की कीमत 54,000 येन यानी करीब 35,900 रुपये है।

Related Articles

Back to top button