छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में सौम्या का शानदार प्रदर्शन

बिलासपुर: कला विकास केंद्र बिलासपुर द्वारा आयोजित ऑल इंडिया कल्चरल आर्ट कंपटीशन राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग एकल कथक नृत्य में सौम्या नामदेव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जी. अनीशा जूनियर वर्ग में एकल नृत्य प्रथम स्थान मिला ।

यहां इस प्रतियोगिता में कुल 218 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें (सारंगढ़) रायगढ़ कथक घराने की प्रसिद्ध संस्था मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय के 22 प्रतिभावान छात्रों ने गुरु रुद्र-प्रीति वैष्णव के नृत्य निर्देशन एवं गुरु शरद वैष्णव के सानिध्य में अपने सफल कार्यक्रम प्रस्तुति से सभी विद्यार्थियों ने उचित स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया ।

इनमें सब जूनियर वर्ग एकल कथक नृत्य में सौम्या नामदेव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जी. अनीशा जूनियर वर्ग एकल नृत्य प्रथम स्थान, दीपांशी पांडे जूनियर वर्ग एकल नृत्य प्रथम स्थान, प्राप्ति व्यास एवं लावण्या देशमुख जूनियर वर्ग डुएट प्रथम स्थान समूह नृत्य में आयुषी साहू, सिद्धि मनोज, श्रेया सी डोमकुंडवार, कनिहा उन्नी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, युग रत्नम,मधुरा वी थोड़गे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया प्राप्ति व्यास एवं लावण्या देशमुख ने प्रथम स्थान एवं पी फ्री तनिष्का तृतीय स्थान उक्त कार्यक्रम में संगत पर गुरु प्रीति वैष्णव पढ़त, गुरु श्री शरद वैष्णव तबले एवं लालाराम लोनिया गायन पर थे।

उक्त गरिमा मय एवं कठिन प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।गुरु रूद्र प्रीति वैष्णव जीके सानिध्य में यह कार्यक्रम सफल हुआ एवं सभी विजेताओं को गुरु मां बसंती वैष्णव,गुरु पंडित सुनील वैष्णव एवं प्राचार्य एलईडी वैष्णव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button