सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए चुने 15 खिलाड़ी, संजू सैमसन समेत 3 खिलाड़ियों को किया बाहर
नई दिल्ली: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस साल सेलेक्टर्स ने चौंकाने वाले फैसले लिए है. शिखर धवन, युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज को टीम में मौका नहीं मिला है. वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. एशिया कप में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को इस टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है.
वर्ल्ड कप से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ी चुने हैं. सौरव गांगुली ने कहा कि टीम में स्पेशलिस्ट के तौर पर कुलदीप यादव रह सकते हैं. अगर ज्यादा जरुरत पड़ी तो टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है. गांगुली ने यह भी कहा कि जरुरत पर मध्यक्रम में तिलक वर्मा को जगह दी जा सकती है.
सौरव गांगुली ने इन खिलाड़ियों को दी अपनी टीम में जगह- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
भारत को वर्ल्ड कप से पहले 2 वॉर्म अप मैचों में हिस्सा लेना है. पहला मैच 30 सितंबर को भारत बनाम इंग्लैंड गुवाहाटी मे खेला जाना है. दूसरा 3 अक्टूबर को भारत बनाम नीदरलैंड्स तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. इंग्लैंड की टीम से भारत को सावधान रहने की जरुरत होगी.
बता दें कि वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में ही खेले जाने हैं. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाना है. इसका मतलब यह है कि हर टीम बची हुई 9 टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.