स्पोर्ट्स

‘भारतीय टीम को बुरी तरह खल रही ऋषभ पंत की कमी’, WTC Final में सौरव गांगुली का बड़ा बयान

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल में जारी है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतक के बदौलत 469 रनों का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया महज 296 रनों पर सिमट गई. इस तरह कंगारुओं को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारियां खेली. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया. अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने 51 रनों का अहम योगदान दिया.

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंन्ट्री कर रहे सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बुरी तरह कमी खल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में नहीं खेल रहे हैं, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान के मुताबिक, भारतीय टीम को ऋषभ पंत की कमी बुरी तरह खल रही है.

बताते चलें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त मिली. भारत के लिए अंजिक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. अंजिक्य रहाणे के अलावा शार्दुल ठाकुर ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बौलेंड और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.

Related Articles

Back to top button