विराट कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजने के मामले पर सौरव गांगुली के बयान ने जीता दिल
नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मीडिया में जारी उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि विराट कोहली के एक बयान को लेकर गांगुली उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे। गांगुली ने इससे साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि इसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले वह कोहली को कारण बताओ नोटिस भेजने वाले थे। दादा ने कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था और ऐसी खबरें बिल्कुल भी सच नहीं है।
बातचीत में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कहा, ‘उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था। ये खबर बिल्कुल भी सच नहीं है। उन्हें लेकर जो खबरें चल रही हैं, वो सच नहीं हैं।’ इससे पहले, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कप्तानी को लेकर जो बातें कही थी, उसे लेकर गांगुली उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजना चाहते थे। खबरों में आगे कहा गया कि बोर्ड के अन्य सदस्यों के मनाने के बाद गांगुली ने ऐसा नहीं किया क्योंकि, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस कदम से टीम के मनोबल पर फर्क पड़ता।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने जो कुछ कहा था उस पर काफी विवाद हुआ था क्योंकि कोहली के बयान से गांगुली झूठा साबित हो रहे थे। विराट ने जब टी20 की कप्तानी छोड़ी थी, उसके बाद बोर्ड अध्यक्ष गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से ऐसा करने से मना किया था। लेकिन, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने गांगुली के इस दावे को गलत साबित कर दिया था। टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली ने खुद ही इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी जबकि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था। हालांकि, उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ते वक्त कहा था कि वो अभी वनडे और टेस्ट की कप्तानी करना चाहते हैं। लेकिन, साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया।