टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 107 रन से हराया

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका ने जोहानसबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से हराकर तीन मैचों की शृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की टीम चौथे दिन 381 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 262 पर ऑलआउट हो गई।इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

अफ्रीकी टीम ने एडम मार्कराम(91) के अर्धशतकीय पारी और हाशिम अमला(41), थूनिस डी ब्रुइन(49) और जुबेर हामजा(41) के पारियों की बदौलत 262 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम मात्र 185 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान सरफराज अहमद ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 50 रन बनाए। सरफराज के अलावा इमाम उल हक ने 43 व बाबर आजम ने 49 रन बनाए। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डी कॉक ने 138 गेंदो पर 129 रनों की पारी खेली। जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 303 रन बनाकर पाकिस्तान के सामने 381 का लक्ष्य रखा।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम एक बार फिर ढेर हुई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से असद शफीक ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। इसके अलावा शादाब खान ने भी 47 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान सरफराज अहमद(0), अजहर अली(15) और बाबर आजम(21) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डुआने ओलिवर ने सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में लिया पांच विकेट हॉल भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट छह विकेट और दूसरा टेस्ट नौ विकेट से जीता था।

Related Articles

Back to top button