दक्षिण अफ्रीका टीम 14 साल बाद पाकिस्तान में, होंगे दो टेस्ट और तीन टी-20
स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी 26 जनवरी से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मध्य शुरू होने वाली सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत होगी. टीम यहाँ दो टेस्ट और तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी . इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम 14 वर्ष बाद पाकिस्तान आई है. टीम ने पिछली बार 2007 में टेस्ट सीरीज के लिये पाकिस्तान का दौरा किया था.
दक्षिण अफ्रीका टीम ने तब दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी जिसके बाद पाकिस्तान ने 2010 और 2013 में दक्षिण अफ्रीका से मैच यूएई में खेले थे. दक्षिण अफ्रीका टीम टीम कराची में 26 से 30 जनवरी तक पहला और रावलपिंडी में चार से आठ फरवरी तक दूसरा टेस्ट खेलेगी.
इसके बाद तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 11 फरवरी से होगी. जानकारी के अनुसार लाहौर में श्रीलंका क्रिकेट टीम बस पर वर्ष 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद पीसीबी ने यूएई को अपना घरेलू मैदान चुना था.
दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (कप्तान) , एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, फाफ डु प्लेसिस, तेम्बा बावुमा, कागिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रासी वान डर डुसेन, एनरिक नार्जे, वायन मुल्डर, लूथो सिप्लामला, बेउरान हेंड्रिक्स काइन वेर्रेयन्ने, सेरेल इरवे, कीगन पीटरसेन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डेरेन डुपावलिन, मार्को जानसन
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान), इमरान बट, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फवाद आलम, सरफराज अहमद, सऊद शकील, कामरान गुलाम, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, ताबिश खान, हारिस रऊफ, साजिद खान, नौमान अली, यासिर शाह, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos