स्पोर्ट्स

सिर्फ दो मैदान में टी-20 व वनडे सीरीज खेलेगा दक्षिण अफ्रीका, टीम घोषित

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के चलते दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज खाली मैदान में खेली जाएगी और ये सीरीज दो मैदानों पर 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगी. इस सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने न्यूलैंड्स और बोलैंड पार्क का चुनाव किया है. कोरोना महामारी के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम पहली बार मैदान पर इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी.

इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में में पहली बार ग्लेंटन स्टुरमैन को अवसर मिला है. इस सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा कर दी. टी-20 और वनडे सीरीज के लिए चयनित दक्षिण अफ्रीका की 24 सदस्यीय टीम के कप्तान क्विंटन डिकॉक होंगे. चोट के चलते टीम से बाहर हुए टीम में जूनियर डाला को जगह मिली है. इसके साथ टीम में एबी डिविलियर्स की वापसी हो सकती है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है. वैसे डिविलियर्स ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बारे में सोचा था, लेकिन इस वर्ष टी20 वर्ल्ड कप पोस्टपोन होने से वो होड़ से बाहर हो गए.

दक्षिण अफ्रीका टीम:

क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेंबा बवूमा, जूनियर डाला, फाफ डुप्लेसिस, बीजोर्न फोर्टिन, ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिक नॉर्खिया, एंडी फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, कगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, लुथो सिंपला, जॉन-जॉन स्मूट्स, ग्लेंटन स्टुरमैन, पीट वैन बिल्जोन, रासी वैन डेर दुसें और काइल वेरीन

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button