लखनऊ पहुंचते ही दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने खुद को किया आईसोलेट
स्पोर्ट्स डेस्क : शनिवार को भारत के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिये दक्षिण अफ्रीका महिला लखनऊ आ गयी है अमौसी एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के घेरे में होटल पहुंचने के बाद टीम के सभी मेंबर्स आइसोलेशन में चले गए और टीम का आइसोलेशन में दो बार कोरोना टेस्ट होगा.
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने हाल ही में पकिस्तानी टीम को वनडे और टी-20 सीरीज में बुरी तरह से मात दी थी. टीम के टीम तीन या चार मार्च को प्रैक्टिस के लिये मैदान पर आने की उम्मीद है.
वैसे कोरोना प्रोटोकाल के हिसाब से टीम मेंबर्स चुपचाप एयरपोर्ट से बाहर निकले और बस में बैठकर सीधे होटल चले गये. यहाँ होटल में हर प्लेयर के लिये अलग-अलग कमरे आरक्षित हैं. और कोई प्लेयर किसी और से नहीं मिलेगा.
दक्षिण अफ्रीका: एनीके एलिजाबेथ, तजमिन, त्रिशा चेट्टी, नदीने डी क्लार्क, त्सोगोफत्सो, लारा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, , मैरीजाने कैप्, आयबांगा खाका, कोगसीमांग हिल्टन, लिज़ेल, सुने एल्बी, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेडीबू जोसेफ, पोकी अब्राहम, टूमी सेखुखुनेलारा गोडाल, शबनिम इस्मेल, नोंजुमिसो, मोलेबत्सी फेलाने, मिगनॉन डू प्रीज, जेन, लौरा, कोकेटो थेबे, फाय टुनीक्लिफ, एनेके बोच.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos