स्पोर्ट्स डेस्क : वनडे सीरीज में नाकामी को पीछे छोड़ते हुए नए कप्तान केशव महाराज की अगुवाई में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में 28 रनों से जीत हासिल की. टीम के लिए इस मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. ये मैच प्रोटीज कप्तान महाराज के लिए खास बन गया, क्योंकि उन्होंने इस मैच से पहले कभी टी-20 क्रिकेट नहीं खेला था.
उन्हें इस मैच में न केवल टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला, बल्कि कप्तान बनने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ. उन्होंने इस मैच में पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया और अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है. महाराज टी-20 डेब्यू पर टीम की कप्तानी करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले मात्र दूसरे प्लेयर हुए.
उन्होंने इस मैच में श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को एलबीडब्ल्यू आउट किया. राजपक्षे इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके. महाराज से पहले ये कारनामा नेपाल के पूर्व कप्तान पारस खड़का ने किया था. उन्होंने आज से 14 साल पहले हांगकांग के खिलाफ यह कारनामा किया था.
श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए एडम मार्करम (48) और रिजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक की पारियों से निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए, जवाब में मेजबान टीम 6 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सकी और ये मैच 28 रनों से हार गई.
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने 66 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.