राज्यस्पोर्ट्स

क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का संन्यास

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. डेल स्टेन उन गेंदबाजों में हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टीम को कई अहम मैचों में जीत दिलाकर अनोखे रिकॉर्ड बनाये हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी-20 खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 439 विकेट हासिल किए हैं.

डेल स्टेन ने वर्ष 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया और तब से वो सीमित ओवरों के मैच खेल रहे थे. उन्होंने अपने करियर का अंतिम टी-20 मैच फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. पिछले कुछ वर्षों से डेल स्टेन चोट से जूझ रहे थे. खासकर नवंबर 2016 में दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें कंधे में चोट लगी थी.

तब से वो लगातार चोट का शिकार होते रहे. स्टेन ने अपने संन्यास की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, उन्होंने कहा, आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. कड़वा लेकिन आभारी. डेल स्टेन विश्व क्रिकेट के उन गेंदबाजों में शुमार हैं, जो लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकें. 38 साल के स्टेन अपने 20 वर्ष के लंबे करियर में सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार रहे.

Related Articles

Back to top button