स्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 में नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 का आयोजन इस बार भारत में होगा. इसी बीच खबर आ रही है कि आरसीबी की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस बार आईपीएल में नहीं खेलेंगे. इस बात की सूचना डेल स्टेन ने खुद ट़वीट पर दी है.

स्टेन ने ट्वीट किया-एक छोटा सा संदेश सभी को ये बताने के लिए कि, मैंने खुद को इस साल होने वाले आईपीएल के लिए आरसीबी टीम से अलग किया है. मैं किसी और टीम के लिए नहीं खेलने जा रहा हूं, केवल उस टाइम में ब्रेक ले रहा हूं. मुझे समझने के लिए आरसीबी का शुक्रिया. नहीं, मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है.

दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ट्वीट में लिखा-मैं बाकी लीगों में खेलूंगा, जो अच्छे खासे अंतर पर हैं. इससे मुझे कुछ ऐसा करने का अवसर मिलेगा जिसे लेकर मैं उतना उत्साहित हूं जितना कि अपने पसंदीदा खेल के लिये हूं. नहीं, मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं. दक्षिण अफ्रीका के लिये टेस्ट में ज्यादा विकेट लेने वाले डेल ने 2019 में खेल के लंबे फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया था. स्टेन ने 93 टेस्ट में 22.95 के औसत से 439 विकेट झटके हैं.

37 वर्षीय डेल स्टेन ने 2020 में खत्म हुए आईपीएल के 13वें सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए सिर्फ तीन मैचों में गेंदबाजी कर सके जिसमें वो खास कमाल नहीं कर पाये और सिर्फ एक विकेट झटका. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लेकिन आरसीबी खिताब नहीं जीत पाई.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button