स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान होंगे क्विंटन डिकॉक

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी क्विंटन डिकॉक करेंगे. दो मैचों की ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत होगी जिसमे दक्षिण अफ्रीका नये कप्तान के साथ उतरेगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ इस सत्र में डिकॉक की नियुक्ति तीन सीरीजों के लिये हुई है जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन सीरीज खेलेगी.

इसी के साथ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गयी दक्षिण अफ्रीका की टीम में कई नए चेहरों को जगह मिली है जो पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट श्रीलंका से खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम में सरेल एरवे, ग्लेंटन स्टुर्मैन और काइल वेरिन को पहली बार शामिल किया गया है.वही चोटिल वियाला मुल्डर लंबे टाइम के बाद टीम में वापसी हुई है.

दूसरी ओर चोट से परेशान कगिसो रबाडा और ड्वाइन प्रिटोरियस टीम से बाहर हुए है. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में पहला टेस्ट होगा और दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक होगा.

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम : क्विंटन डिकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), तेंबा बावूमा, ऐडन मार्क्रम, फाफ डुप्लेसिस, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, रासी वैन डर दुस्सें, सरेल एरवी, एनरिक नॉर्खिया, ग्लेंटन स्टुर्मैन, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन और काइल वेरिन

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button