स्पोर्ट्स

दक्षिण एशियाई गेम्स: स्वर्ण विजेता भारतीय महिला हैण्डबाॅल टीम का वापसी पर शानदार स्वागत

लखनऊ। काठमांडू (नेपाल) में आयोजित 13वें दक्षिण एशियाई गेम्स-2019 में क्षेत्र की दिग्गज टीमों के बीच दम दिखाकर भारत की महिला हैण्डबाॅल टीम ने दोबारा खिताब जीतकर अपना दबदबा बनाया। इस उम्दा प्रदर्शन के बाद काठमांडू से वापसी के बाद भारतीय महिला हैण्डबाॅल टीम का आज नई दिल्ली एयरपोर्ट पर वापसी के बाद शानदार स्वागत किया गया। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पांडेय ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।
श्री आनन्देश्वर  पाण्डेय ने बताया कि दक्षिण एशियाई गेम्स के अंतर्गत पोखरा में गत 4 से 9 दिसम्बर तक आयोजित हैण्डबाॅल की स्पर्धा में महिला टीम ने दमदर प्रदर्शन करते हुए मेजबान नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता। महिला टीम में शामिल यूपी की ज्योति शुक्ला, शिवा सिंह, स्वर्णिमा जायसवाल, मंजुला पाठक शामिल थी।
उन्होंने खिलाड़ियों को आर्शीवचन देते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में भारत का हैण्डबाॅल में काफी दबदबा है। आपने जिस तरह शानदार प्रदर्शन किया है। इसके लिए आप बधाई के पात्र है। उन्होंने टीम के कोचिंग स्टाफ को भी उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर यूपी हैण्डबाॅल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बब्लू ने कहा कि मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में आप एशिया मेें देश के हैण्डबाॅल में रूतबे में बढ़ोत्तरी करेंगे। भारत की महिला हैण्डबाॅल टीम ने 2016 में गुवाहाटी (आसाम) में 12वें दक्षिण एशियाई गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था।
भारतीय महिला हैण्डबाॅल टीम : नीना, शिवा सिंह, दीक्षा कुमारी, मंजुला पाठक, निधि शर्मा, सैंथिया कुमार, दीपशिखा, मेनका, शालिनी ठाकुर, खुशबू कुमारी, प्रियंका ठाकुर, स्वर्णिमा जायसवाल, ज्योति शुक्ला, उमा, सोनिका, प्राची गुर्जर।
मुख्य कोचः मोहिंदर लाल, कोच: सचिन चौधरी, सोना दुबे।

Related Articles

Back to top button