साउथ एशियन गेम्स: वुशू में यूपी के उचित, विक्रांत व सूरज ने लहराया स्वर्णिम परचम
लखनऊ। यूपी के वुशू खिलाड़ियों ने नेपाल में चलरहे 13वें साउथ एशियन गेम्स-2019 में तीन स्वर्ण पदक जीतकर देश का परचम लहराया। इन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक जीते। भारतीय टीम से खेलते हुए मेरठ के उचित शर्मा ने 56 किग्रा से कम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उचित ने सेमीफाइनल में पाकिस्तानी खिलाड़ी को मात देने के बाद फाइनल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को मात दी।
भारतीय वुशू टीम ने जीते 11 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक
मेरठ के ही विक्रांत बालियान ने 60 किग्रा से कम वर्ग में स्वर्ण जीता। विक्रांत ने सेमीफाइनल में श्रीलंकाई खिलाड़ी को मात देते हुए फाइनल में मेजबान नेपाल को मात दी। वहीं 70 किग्रा से कम वर्ग में वाराणसी के सूरज यादव ने स्वर्ण जीता। सूरज ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराने के बाद फाइनल में पाकिस्तानी टीम को मात दी।
भारतीय वुशू टीम की सफलता पर यूपी के खिलाड़ियों के योगदान पर यूपी वुशूसंघ के अध्यक्ष सुहैल अहमद एवं महासचिव मनीष कक्कड़ ने भारतीय वुशू खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर अध्यक्ष सुहैल अहमद ने कहा कि टीम निरंतर प्रदर्शन में सुधार कर रही है और प्रदेश के खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं है। महासचिव मनीष कक्कड़ ने कहा कि यूपी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और दिसम्बर माह के अंत में जम्मू में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में भी यूपी के खिलाड़ी प्रेरित होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और निकट भविष्य में भारतीय वुशू टीम में यूपी की भागीदारी और बढ़ेगी।