समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह ने लगाये मतदान में धांधली के आरोप
लखनऊ: लखनऊ के रमाबाई मैदान में एमएलसी चुनाव की मतपेटियों के पहुंचने के बाद गिनती शुरु हुई। लखनऊ खंड की मतपेटियों को एकत्रित किया गया, तभी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह राणा ने पांच मतपेटी के खुले होने की जानकारी बाहर मौजूद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी। प्रत्याशी राम सिंह ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने कहा कि मतपेटी खुले होने की सूचना गिनती वाली जगह से प्रत्याशी राम सिंह ने बाहर खड़े पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को दी है। जहां पर गिनती हो रही है, वहां प्रत्याशी और दो साथी मौजूद हैं। बाकि पार्टी के सभी कार्यकर्ता बाहर मौजूद हैं।
यह भी पढ़े: सिसोदिया के आपराधिक मानहानि मामले में मनोज तिवारी की याचिका पर सुनवाई टली – Dastak Times
उन्होंने कहा कि मतपेटी के खुले होने से चुनाव में धांधली सम्भव है। सपा प्रत्याशी को हराने के लिए किसी अनहोनी की आशंका भी है। समाजवादी पार्टी अंतिम समय तक लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। मतदान के निर्णय आने के बाद ही कुछ कहा जाना सम्भव होगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।