सपा पार्षद दल के नेता ने पहनी जूतों की माला, किया हंगामा
कानपुर : शीतकालीन नगर निगम सदन की शुरुआत सोमवार को विपक्ष के हंगामे से हुई। सपा व कांग्रेस के पार्षदों ने सदन में जोन 4 के अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए भ्राष्टाचार के आरोप लगाए। सपा पार्षद दल के नेता ने जूते-चप्पलों की माला पहनकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में नारेबाजी कर रहे पार्षदों के चलते जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी।
कानपुर नगर निगम में सोमवार को शीतकालीन सदन बुलाया गया। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। यहां पर समाजवादी पार्टी के पार्षद व सदन में सपा पार्षद दल के नेता सुहैल अंसारी ने जूते-चप्पलों की माला पहनकर महापौर प्रमिला पांडेय व नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के सामने विरोध किया।
अधिशाषी अभियंता पुनीत ओझा जनता की समस्याएं नहीं सुनते
उनका आरोप था कि जोन 4 के अधिशाषी अभियंता पुनीत ओझा इलाके की जनता की समस्याएं नहीं सुनते हैं। वहीं पार्षदों द्वारा शिकायत पर भी लापरवाही बरती जाती है और भ्रष्टाचार को जोन में बढ़ावा दे रहे हैं। सपा पार्षद दल के नेता के अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के पार्षद कमल शुक्ल बेबी सहित विपक्ष एकजुट हो गया और सदन में हंगामा और नारेबाजी शुरु कर दी। आरोप लगाया कि अधिशाषी अभियंता जनसुनवाई के बजाए ठेकेदारों से सेटिंग में लगे रहते हैं।
यह भी पढ़े:- खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगोें की हत्या, चश्मदीद की हालत गंभीर – Dastak Times
सदन में महापौर पर हमलावर हुए विपक्षीय को देख सत्ता पक्ष भाजपा दल के पार्षदों ने हंगामे का विरोध किया और पार्षदों में काफी नोकझोंक तक हुई। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही काफी देर तक बाधित रही और जनता से जुड़े व नगर निगम के विकास कार्य पर चर्चा नहीं हो सकी। फिलहाल सदन में गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।