फेफड़ों में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती सपा नेता आजम खान की हालत स्थिर
नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के फेफड़ों में फिलहाल संक्रमण (Pandemic) हो गया है। जिसके चलते उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। ख़बरों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है।
ख़बरों की मानें तो, आजम खान बीते बुधवार से फेफड़े में संक्रमण और सांस लेने में तकलीफ की वजह से मेदांता हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं। डॉ. दिलीप दुबे की टीम निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। बाद में बीते गुरूवार को ब देर शाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हॉस्पिटल पहुंच कर आजम का हालचाल लिया।
हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि, इससे पहले सीतापुर जेल में आजम को संक्रमण हो गया था और उनको लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा था। इसके बाद वह दिल्ली के अस्पतालों में भी काफी इलाज करा चुके हैं। दो दिन पहले वह लखनऊ पहुंचे थे। लेकिन यहां तबीयत खराब होने पर, उनको बाद में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उनकी हालत में फिलहाल सुधार है।