उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

सपा ने “समाजवादी वचन पत्र” के नाम से जारी किया घोषणा पत्र, देखिए अखिलेश के जनता से वादे

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने आज “समाजवादी वचन पत्र” के नाम से आपना घोषणा पत्र जारी किया है। इस दौरान पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद देना चाहता हूं सुबह से लगातार आपसे बातचीत हो रही है। पहले आदरणीय ममता बनर्जी हिसाब थी उस समय तब भी लंबे समय तक आपसे बातचीत हुई है और आज क्योंकि चुनाव का आखरी दिन है फर्स्ट इसके प्रचार का आखिरी दिन है और 5:00 बजे से पहले हमें अपना घोषणा पत्र जारी करना है।

मुझे याद है कि जब 2012 का समाजवादी पार्टी ने घोषणा पर जनता के बीच में रखा था और सरकार बनने के बाद उस समय जो जो चीजें घोषणापत्र में थी। किस विभाग से वह पूरी हो सकती हैं बाकायदा हर प्रमुख सचिव को यज्ञ के माध्यम से भेज कर के माननीय मंत्री जितने भी थी उनकी जानकारी में लाकर की घोषणापत्र को लागू करने का काम किया गया था 12 सत्रह में कई ऐसी चीजें शामिल नहीं थी उसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी ने काम करके काम करके दिखाए।

इसके बाद सपा प्रमुख ने मुख्य विंदुओं का घोषणा किया

किसानों के लिए

  • सभी फसलों के लिए एमएससी प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
  • इसके लिए फॉर्मर्स कॉरपस फंड ही बनाना पड़ेगा तो बनाया जाएगा।
  • सभी किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जायेगा।
  • मुक्ति कानून बनाकर के अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • सभी लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास 2 एकड़ से कम जमीन हैं उन्हें 2 बोरी डीएपी एवं पांच बोरी यूरिया मुफ्त दी जाएगी।
  • सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली ब्याज मुक्त लोन बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था की जाएगी।
    -किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को ₹2500000 की आर्थिक मदद दी जाएगी और उनकी याद में किसान स्मारक भी बनाया जाएगा।
  • महंगाई पर बार चौथा बिंदु सभी बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा
  • सभी दो दोपहिया वाहन मालिकों को प्रतिमा 1 लीटर पेट्रोल
  • ऑटो रिक्शा चालकों को प्रतिमाह 3 लीटर पेट्रोल एवं 6 किलो सीएनजी मुफ्त प्रदान की जाएगी।

महिलाओं के लिए
-महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 की थी आरक्षण पुलिस समेत सभी सरकारी नौकरियों में प्रदान किया जाएगा।

  • इस व्यवस्था के अंतर्गत सभी वर्गों सामान्य ईडब्ल्यूएस की महिलाओं को शामिल होंगी मजबूत किया जाएगा।
  • लड़कियों कि शिक्षा KG से लेकर PG तक मुफ्त

मुख्य बिंदू

  • एंबुलेंसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
  • साइबर क्राइम के लिए जिले में एक अलग यूनिट बनाई जाएगी।
  • आईटी सेक्टर में 25 लाख नौकरिया दी जाएगी।
  • समाजवादी कैंटिन लगाई जाएगी, जिसमें 10 रुपए में खाना दिया जाएगा।
  • सभी गावों शहरों में वाइ फाई जोन बनेगा ।
  • हर जिले में माडल स्कूल बनवाया जाएगा।
  • 12 वीं पास छात्रों को लैपटाप दिया जाएगा ।
  • आईटी सेक्टर में 25 लाख नौकरियां दी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button