दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

स्पा खोलने का मामला: हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा हलफनामा

स्पा खोलने का मामला: हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा हलफनामा
स्पा खोलने का मामला: हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा हलफनामा

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि जब दिल्ली में सभी सार्वजनिक स्थानों को खोलने की अनुमति दी गई है तो स्पा खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है। जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने दिल्ली सरकार को इस सवाल का जवाब हलफनामा के जरिये दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि उसने पिछले 18 नवंबर को स्पा खोलने का सर्कुलर जारी किया था। इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि वो कोरोना के तीसरी लहर में अभी स्पा खोलने की अनुमति नहीं देगी। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि केवल स्पा को ही क्यों बंद रखा जाए।

इसमें स्पेशल क्या है, जब आपने हर चीज खोल रखी है। आपने बाजार, रेस्टोरेंट, मेट्रो, बस सब कुछ तो खोल रखा है, तो स्पा क्यों बंद है। आप इसे लेकर कोर्ट में हलफनामा दाखिल कीजिए। याचिका दिल्ली के स्पा संचालकों ने दायर किया है।

यह भी पढ़ेधोखाधड़ी के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला 

याचिकाकर्ता की ओर से वकील राजेश्वर डागर और हिमांशु डागर ने कहा कि कोरोना के संकट के दौरान जो बंदिशें लगाई गई उसमें उनका व्यवसाय ठप हो गया है। याचिका में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय स्पा खोलने की अनुमति नहीं दे रहा है। याचिका में कहा गया है कि स्पा को पर्याप्त सुरक्षा, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोलने की अनुमति देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाए।

याचिका में कहा गया है कि स्पा को खोलने की अनुमति नहीं देना गैरकानूनी और मनमाना फैसला है। दिल्ली में केंद्र सरकार ने मेट्रो, स्थानीय सब्जियों के बाजार, सैलून, रेस्टोरेंट, बार इत्यादि खोलने की इजाजत दे दी है लेकिन स्पा को खोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। याचिका में कहा गया है कि जब दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में स्पा को खोलने की इजाजत दी गई है तो दिल्ली में क्यों नहीं दी जा सकती है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button