राज्यस्पोर्ट्स

फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर : स्पेन और जर्मनी ने दर्ज की जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व कप फुटबॉल यूरोपीय क्वालीफायर ग्रुप बी के मैच में स्पेन ने जॉर्जिया को 4-0 से मात देकर बेहतरीन वापसी की. पिछले मैच में स्वीडन से हारने के बाद स्पेन को ये मैच हर हालत में जीतना था. हर ग्रुप से शीर्ष टीम ही नवंबर 2022 में कतर में खेले जाने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी.

दूसरे स्थान की टीम प्लेआफ में खेलेगी. इस जीत के बाद स्पेन के दस अंक हो गए हैं जबकि स्वीडन के नौ अंक हैं. स्वीडन से मिली हार के बाद कोच लुई एनरिक ने टीम में काफी बदलाव किए थे. एक अन्य मैच में स्टॉपेज टाइम में वेदात मुरिकि के गोल के दम पर कोसोवो ने यूनान को 1-1 से ड्रॉ पर रोका.

यूनान के लिए अनास्तासियोस दोविकास ने गोल किया. विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर के दिन के एक अन्य बड़े मैच में जर्मनी ने आर्मेनिया को 6-0 से मात देकर ग्रुप में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया. सर्ज नाबरी ने दो और साल्जबर्ग के फॉरवर्ड करीम एडेयेमी ने एक गोल किया. जर्मनी के लिए मार्को रियुस, टिमो वर्नर और योनास होफमैन ने एक एक गोल दागा.

मार्च में उत्तरी मेसेडोनिया से अप्रत्याशित पराजय झेलने वाली जर्मन टीम ने इस जीत के साथ ग्रुप जे में पांच मैचों में 12 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर कब्जा किया. अन्य मैचों में उत्तरी मेसेडोनिया को आइसलैंड ने 2-2 से बराबरी पर रोका. रोमानिया ने लीश्टेंस्टेन को 2-0 से हराया

Related Articles

Back to top button